Maidaan X review: एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धूम मचा रही है. सिनेमाघरों से निकलकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रहा है. फैंस फिल्म देखकर खुशी से इसका रिव्यू सोशल मीडिया साइट एक्स पर दे रहे हैं. तो आईए हम आपको फिल्म का कुछ एक्स रिव्यू दिखाते हैं, जिससे आप भी सिनामघरों में जाने का फैसला ले सकते हैं.
एक्स पर एक यूजर ने लिखा- 'फ़ुटबॉल को लेकर एक और अद्भुत कहानी. कड़ी मेहनत, इच्छा शक्ति और दृढ़ लगन इंसान को मैदान में कोई भी लड़ाई जिता देता है. सचमुच एक प्रेरणादायक फिल्म. सभी किरदारों ने अपना किरदार बखूबी निभाया है.'
एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'एक भी नीरस सीन नहीं था. अजय देवगन के लिए नेशनल अवॉर्ड लोड हो रहा है. निर्देशक अमित शर्म बहुत ही बढ़िया शूट किये हैं.'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक बनाने पर एक ईमानदार कदम. फिल्म बेहद आकर्षक और आनंददायक है. ए आर रहमान का बैकग्राउंड स्कोर हर फुटबॉल गेम और क्लाइमैक्स को बेहतर बनाता है.'
एक यूजर ने लिखा- 'पहला हाफ स्लो था. दूसरे हाफ में असाधारण काम किया है. पिछले 20 मिनट में फिल्म निर्माण, भावनाएं और रोमांच अपने चरम पर रहा. अजय देवगन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है.'
एक ने फिल्म के रिव्यू में लिखा- 'फिल्म का रनटाइम एक सिरदर्द है. 40 मिनट आसानी से काटा जा सकता था. फिल्म की पटकथा धीमी गति से है, जिससे आपकी आंखें लगातार घड़ी पर टिकी रहेंगी. फिल्म पूरी तरह से अजय देवगन के बारे में है.'
बता दें कि 'मैदान' स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अज देवगन के साथ प्रियामणि, गजराज राव, रुद्रनील घोष, मधुर मित्तल लीड रोल में हैं. 'मैदान' फुटबॉल प्लेयर सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म अजय देवगन लीड रोल में हैं. सैयद ने अपना जीवन फुटबॉल के लिए समर्पित कर दिया और भारत को बहुत गौरव दिलाया.
ये भी देखिए: Maidaan: कहानी चोरी के आरोप के बाद मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कोर्ट के आदेश के खिलाफ करेंगे अपील