अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने की अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) का हिट नंबर ट्रैक 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (Main Khiladi Tu Anari) का टीज़र रिलीज हो गया है. 90 के दशक में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के टाइटल ट्रैक का रीक्रिएशन है.
जिसमें सैफ अली खान और अक्षय नजर आ चुके हैं. लेकिन इस बार डांस फ्लोर अक्षय के साथ इमरान हाश्मी तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. नए गाने का टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मुंह से सीटी और हाथ से ताली बजाने को हो तैयार.'
इस ओरिजनल गाने को अभिजीत भट्टाचार्य, उदित नारायण और अनु मलिक ने गाया था और फ्रेम में जॉनी लीवर भी थे. जिसमें शिल्पा शेट्टी ने डबल रोल निभाया था और साथ ही रागेश्वरी भी इस फिल्म में नजर आई थी. राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय और इमरान पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे.
यह फिल्म मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज और सूरज वेंजरमूडु ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं.
ये भी देखें : Rupali Ganguly ने खरीदी व्हाइट मर्सिडीज कार, यूजर्स ने कहा- मोनिशा ने खरीद ली महंगी कार