एक्टर ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म 'फाइटर' की रिटायर्ड मेजर जनरल जी.डी. बख्शी ने तारीफ की है, जिसके जवाब में एक्टर ने उनका धन्यवाद किया है. बड़े बजट की एक्शन फिल्म 'फाइटर' को बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल समय का सामना करना पड़ा है.
दरअसल, जी.डी. बख्शी ने कहा कि 'उन्होंने अभी 'फाइटर' मूवी देखी. हमारे एयर फाइटर्स को एक महान श्रद्धांजलि. सुखोई द्वारा रोमांचक कार्रवाई और हवाई करतब. हवाई लड़ाई न चूकें. फिल्म में ऋतिक रोशन एक बेहतरीन फाइटर पायलट बने. उन्होंने टॉम क्रूज़ को कड़ी टक्कर दी है.'
रिटायर्ड मेजर जनरल के जवाब में ऋतिक ने कहा कि 'सर आपका ये रिएक्शन सम्मान की बात है. आपका बहुत बहुत धन्यवाद.' जिसपर जी.डी. बख्शी ने कहा कि, महान कार्य को जारी रखें टाइगर. आप फाइटर रोल के साथ न्याय करते हैं. आशा है आपसे और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. वर्दी में फाइटर्स को हर तरह के प्रोत्साहन की ज़रूरत है जो उन्हें मिल सकता है.'
25 जनवरी को रिलीज हुई 'फाइटर' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन एक खास दर्शक वर्ग ने इसे खूब पसंद किया. फिल्म ने रिलीज के 14 दिनों में भारत में लगभग 185 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 320 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि अनुमानित बजट 250 करोड़ रुपये था.
ये भी देखिए: Yami Gautam Pregnant: यामी और आदित्य धर के घर गूंजेगी किलकारी, मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस?