सुदिप्तो सेन की चर्चित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने अपने राज्य में बैन कर दिया है. अब इसे चुनौती देते हुए फिल्म के मेकर्स ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. मेकर्स का कहना है कि सीबीएफसी (CBFC) की मंजूरी के बाद राज्य सरकार फिल्म पर रोक नहीं लगा सकती है. याचिकाकर्ता के वकील कल मामले में चीफ जस्टिस से जल्द सुनवाई का अनुरोध कर सकते हैं.
बता दें कि 'द केरला स्टोरी' का कई राज्यों में विरोध हो रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर 'द केरला स्टोरी' जमकर कमाई कर रही है. फिल्म महज 5 दिनों में ही 50 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है.
दावा किया गया था कि 32 हजार से ज्यादा केरल महिलाओं का कथित रूप से इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराकर जिहाद के लिए इस्तेमाल किया गया था. हालांकि इसे लेकर विरोध होने पर फिल्म में 32 हजार महिलाओं से बदलकर तीन महिला कर दिया गया था. सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी लिड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Sushant Singh Rajput की मौत पर बोले Madhur Bhandarkar, कहा- उनकी मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज हैं दर्शक