Janhvi Kapoor joins Ram Charan's RC 16: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर जाह्नवी कपूर नई फिल्म का ऐलान किया गया हैं. जाह्नवी कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण के साथ नजर आने वाली हैं. बूची बाबू सना के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. हालांकि, अभी फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है. क्यों कि ये राम चरण की 16वीं फिल्म है इसलिए फिल्म का अनाउंसमेंट 'आरसी 16' के नाम से किया गया है.
इस पैन इंडिया फिल्म को फिल्म को सुकुमार ने लिखा है और एआर रहमान म्यूजिक देने वाले हैं. जाह्नवी का एक पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने फिल्म में उनका स्वागत किया है.
हालांकि 'RC 16' से पहले जान्हवी साउथ की फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगी. इस फिल्म से जान्हवी साउथ इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रही हैं. 'देवरा' को लेकर खुद जाह्नवी भी बेहद उत्साहित हैं. इस फिल्म में उनकी जोड़ी जूनियर एनटीआर के साथ बनी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी के पास इन दोनों के अलावा कई फिल्में कतार में हैं. जाह्नवी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा जाह्नवी के खाते में फिल्म 'उलझ' भी है, जिसमें उनके साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू नजर आएंगे. एक्ट्रेस फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी, फिल्म में उनकी जोड़ी वरुण धवन के साथ बनेगी .
ये भी देखें : YRF स्पाई यूनिवर्स Alia Bhatt करने वाली हैं धमाकेदार एंट्री, YRF CEO ने ये कहते हुए किया कन्फर्म