जब से '72 हूरें' (Bahattar Hoorain) का ट्रेलर रिलीज हुआ है उस वक़्त से यह फिल्म विवादों में आ गई है. आतंकवाद की कहानी को उजागर करती यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी बताई जा रही है.
ऐसे में जहां एक ओर फिल्म को लेकर विवाद जारी है, वहीं दूसरी ओर निर्माताओं ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की घोषणा करके इसे फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
इस विवादों के बीच मेकर्स ने फैसला किया है कि वह 4 जुलाई को जेएनयू कैंपस में फिल्म की स्क्रीनिंग करेंगे. '72 हूरें' धर्मांतरण और आतंकवाद की काली दुनिया की सच्चाई को उजागर करती है.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि कैसे आतंकवादी पहले मासूम लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं और फिर उन्हें दूसरों को मारने के लिए मजबूर करते हैं.
फिल्म में पवन मल्होत्रा हाकिम अली की भूमिका में और आमिर बशीर बिलाल अहमद की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : The Diplomat Release Date: जॉन अब्राहम ने की फिल्म 'द डिप्लोमैट' की रिलीज डेट की घोषणा, पोस्टर किया शेयर