एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'ड्रीम गर्ल-2' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मेकर्स को पंजाबी एक्टर और लेखक नरेश कथूरिया ने कानूनी नोटिस भेज दिया है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाबी सिनेमा में बतौर स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर अपनी पहचान बनाने वाले नरेश कथूरिया ने 'ड्रीम गर्ल-2' के मेकर्स को फिल्म के ट्रेलर क्रेडिट स्लेट में उनका नाम शामिल न करने के लिए नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया कि नरेश ने फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले लिखा है.
राइटर एग्रीमेंट के तहत, मेकर्स और नरेश ने ये निर्णय लिया था कि क्रेडिट स्लेट में हर जगह उनका नाम मेंशन होगा. मेकर्स ने उनका नाम हटाकर निर्देशक राज शांडिल्या का नाम जोड़ दिया. साथ ही उन्हें यूट्यूब में वीडियो सेक्शन में भी डिस्क्रिप्शन में कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है. उन्होंने मेकर्स से सिर्फ ट्रेलर में ही नहीं, बल्कि प्रमोशन, विज्ञापन और दूसरी चीजों में भी क्रेडिट की मांग की है. साथ ही उन्होंने शारीरिक और मानसिक पीड़ा की वजह से हुए नुकसान के लिए 10 करोड़ की राशि की मांग भी की है.
'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है. पहले फिल्म 25 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली थी. फिल्म का प्रोडक्शन एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने किया है, जिसे राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Nitin Desai funeral: अंतिम संस्कार में Aamir Khan समेत कई हस्तियां हुई शामिल, परिवार का रोकर हुआ बुरा हाल