ऑस्कर 2023 के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट हुई फिल्म 'छेलो शो' (Chhello Show) के बाल कलाकारों में से एक राहुल कोली (Rahul Koli) की याद में फिल्म मेकर्स ट्रस्ट फंड बनाने की योजना बना रहे हैं. 2 अक्टबूर को राहुल का कैंसर के चलते निधन हो गया. उनके पिता रामू कोली ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि राहुल का अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि फिल्म के निर्माताओं ने मुश्किल वक्त में उनकी आर्थिक मदद की.
अब, 'छेलो शो' के निर्माता कथित तौर पर राहुल कोली की याद में उनके परिवार के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना करने का प्रोग्राम बना रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'इस फंड से उनके परिवार को हर महीने एक राशि मिलेगी और यह ब्लड कैंसर और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के इलाज में अन्य बच्चों की मदद करने की दिशा में काम करेगा.'
राहुल कोली के निधन पर फिल्म में उनके को-एक्टर दीपेन रावल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि- 'राहुल कोली के जाने का पूरी टीम को दुख है. हम सब एक दूसरे से एक परिवार की तरह जुड़े हुए थे. फिल्म में मेरे उनके साथ कुछ सीन फिल्माए गए हैं, जहां मैं राहुल के साथ दौड़ लगा रहा हूं. लेकिन यकीन मानिये उस सीन को फिल्माते हुए कभी नहीं लगा कि राहुल को ब्लड कैंसर है.
उनमें ब्लड कैंसर के कोई लक्षण नहीं दिखे. अगर कुछ होता तो पता चलता. हमें राहुल कोली की बीमारी के बारे में कुछ महीनों बाद पता चला. जब पता चला तो बहुत दुख हुआ.'
उन्होंने कहा कि आज हमारी एक आंख में खुशी के आंसू हैं कि छेलो शो की ऑस्कर में आधिकारिक तौर पर एंट्री हुई है. तो दूसरी तरफ राहुल कोली को खोने का गम भी है.
ये भी देखें : Sajid Khan को दी जानी चाहिए काम करने की इजाजत, FWICE ने अनुराग ठाकुर को लिखे खत में कही ये बात