थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के फैंस उनकी फिल्म 'लियो' (Leo) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, याचिका में फैंस की इच्छा को संबोधित करते हुए मेकर्स ने तमिलनाडु में फिल्म की रिलीज के पहले दिन सुबह चार बजे फिल्म प्रदर्शित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.
दरअसल, मेकर्स को 'लियो' को ओपनिंग डे पर सुबह 4 बजे के शो में प्रदर्शित होने की अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में मेकर्स ने हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट में यह खास अपील की है.
निर्माताओं ने 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सुबह 7 बजे 'लियो' की स्क्रीनिंग की अनुमति देने का भी अनुरोध किया है. इसके साथ ही ओपनिंग डे पर 6 शोज और 20 से 24 अक्टूबर तक 5 शोज की मांग की गई है. मद्रास हाईकोर्ट 17 अक्टूबर को याचिका पर सुनवाई करेगा.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, थलापति विजय की फिल्म 'लियो' (Leo) के निर्माता 7 स्क्रीन स्टूडियोज प्रोडक्शन ने मद्रास हाईकोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की है.
कुछ दिन पहले तमिलनाडु सरकार ने लोकेश कनगराज की 'लियो' को पहले छह दिनों के लिए एक एक्स्ट्रा शो करने की अनुमति दी है. हालांकि, सरकार ने इस खास अनुमति के साथ यह भी निर्देश दिया है कि राज्य में फिल्म की पहली स्क्रीनिंग सुबह 9 बजे ही शुरू होगी.
जीओ में कथित तौर पर कहा गया है, 'सभी थिएटर केवल एक विशेष शो दिखा सकते हैं, शुरुआती शो सुबह 9 बजे शुरू होगा और आखिरी शो 1:30 बजे समाप्त होगा.' ऐसे में मेकर्स अपनी चार बजे के शो की खास अपील लेकर हाईकोर्ट पहुंचे हैं.
फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, वहीं इस फिल्म ने साउथ के राज्यों में बुकिंग के मामले में ताबड़तोड़ कमाई की है.
ये भी देखें: Prithviraj Birthday: खतरनाक विलेन के रोल में दिखे पृथ्वीराज, 41वें बर्थडे पर मेकर्स ने दिया गिफ्ट