कौन जानता था कि जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता जैसे शानदार कालाकारों की वेब सीरीज पंचायत के लोग इस कदर दीवाने हो जाएंगे. इसके साथ ही लौकी की छवि भी अब छा गई है. द वायरल फीवर (TVF) ने अब लौकी को प्रमोशन के लिए ही फोकस कर लिया है और इसे सीजन 3 की रिलीज की तारीख को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखे अभियान में बदल दिया है.
एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने सब्जी मंडी (स्थानीय सब्जी बाजार) से एक वीडियो शेयर किया, जहां की कुछ लौकियों पर पंचायत का प्रमोशन दिखा, उन पर रिलीज डेट 28 मई मोटे अक्षरों में छपा हुआ था. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है.
पंचायत के बारे में
पंचायत के निर्माताओं ने गुरुवार को प्राइम वीडियो इंडिया ओरिजिनल सीरीज के नए सीजन की रिलीज डेट की घोषणा की. दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित, हल्की-फुल्की मनोरंजक सीरीज 28 मई को Amazon Prime पर नए सीज़न के साथ धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है.
नए सीज़न में सीरीज के वहीं पुराने किरदार भी नजर आएंगे, जिन्होंने इस सीरीज में जान फूंकी है, जिनमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका शामिल हैं. द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, पंचायत सीज़न 3 चंदन कुमार द्वारा लिखा गया है. तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब के साथ इसका प्रीमियर हिंदी में होगा.
यह एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के जीवन की कहानी को दिखाता है, जिसका किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है, जो बेहतर नौकरी विकल्पों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के एक सुदूर काल्पनिक गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के रूप में काम करता है. शो को वास्तविक जीवन के स्थानों पर फिल्माया गया है और पात्रों से लेकर कहानी तक, पंचायत ने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना ली है.
ये भी देखें: Virat Kohli और RCB को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची Anushka Sharma, चौके-छक्के जड़ने पर दिया ऐसा रिएक्शन