कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) की रिलीज़ से पहले, मेकर्स ने एक नई अनाउंसमेंट की है.
रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स पाकिस्तानी पॉपुलर सॉन्ग 'पसूरी' (Pasoori) का रीमेक बनाना चाहते हैं. लेकिन कोक स्टूडियो के बैनर तले बने 'पसूरी' सॉन्ग के फैंस इस बात से नाराज हो गए हैं और कुछ फैंस ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मेकर्स को फटकार लगाते हुए एक फैन ने लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें पता नहीं था कि पिछले साल 'पसूरी' के हिट होते ही ऐसा हो जाएगा. आखिर क्रिएटिविटी कहा हैं? 'पसूरी' के 600 मिलियन व्यूज हैं! बस अब 'कहानी सुनो का' रीमेक बनने का इंतज़ार है.'
वहीं एक ने लिखा, 'मुझे यकीन नहीं है कि यह अफवाह है यह सच.' सिर्फ इतना नहीं एक यूजर ने फिल्म को ट्रोल करते हुए कहा, 'बॉलीवुड वाले क्या कर सकते हैं वह गुजरती बेस्ड फिल्म में भी पंजाबी गाने को सही ठहराएंगे.'
बता दें, पसूरी 2022 में Google पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले सॉन्ग्स में से एक है. 'पसूरी' को अली सेठी और शे गिल ने गाया है. वहीं 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
ये भी देखें : Dipika Kakar ने दिया बेटे को जन्म, Shoaib Ibrahim के घर गूंजी किलकारियां