इंडस्ट्री में अपना कपल गोल्स सेट कर चुके मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों ब्रेकअप के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. ब्रेकअप की अफवाहों के बीच मलाइका शनिवार को एक स्वेटशर्ट पहनकर स्पॉट हुईं. जिसपर लिखा था 'लेट्स फॉल अपार्ट' जिसका हिंदी मतलब है 'चलो अलग हो जाते हैं'.
अब ब्रेकअप की अफवाहों के बीच मलाइका का ऐसे मैसेज के साथ दिखना अफवाहों को और भी हवा दे रहा है.सिर्फ इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका ने अर्जुन के बहनें अंशुला कपूर, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर को अपने इंस्टा हैंडल से अनफॉलो कर दिया है. हालांकि मलाइका ने अभी तक अर्जुन को अनफॉलो नहीं किया है.
सिर्फ इतना ही नहीं, मलाइका अब अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर और उनके भाई अनिल कपूर को भी फॉलो नहीं कर रही हैं. पिछले दिनों अर्जुन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में अर्जुन अकेले नजर आ रहे थे.
अब दोनों के बीच आ रही दरार की वजह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला को बताया जा रहा है. लेकिन उन्होंने भी इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे बकवास करार दिया था.
ये भी देखें : Maine Pyar Kiya और Baazigar के गीतकार Dev Kohli का 81 वर्ष में निधन, 100 से अधिक लिखें हैं गाने