एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की राहें जुदा हो गई है. दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने 5 साल के खूबसूरत रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप कर लिया है. ये फैसला दोनों ने एक साथ लिया है.
पिंकविला से जुड़े सूत्र के मुताबिक, 'मलाइका और अर्जुन का रिश्ता बहुत खास था और वे दोनों एक-दूसरे के दिलों में हमेशा खास जगह रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला किया है, हालांकि दोनों ने इस पर अपनी चुप्पी बनाए रखी है. साथ ही दोनों ये भी चाहते हैं कि कोई भी इसे लेकर कोई भी टिप्पणी न करें.'
सूत्र ने आगे बताया कि, दोनों के बीच का सालों पुराना रिश्ता खत्म हो गया है. इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बीच कोई खटास है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने रिश्ते को बहुत सम्मान दिया है. अलग होने का फैसला करने के बावजूद वे एक-दूसरे को वैसा ही सम्मान देते रहेंगे.
बता दें कि, अर्जुन और मलाइका के रिश्ते की अफवाहें 2018 में तब शुरू हुईं जब वे एक फैशन शो इवेंट में साथ दिखे. आखिरकार, मलाइका के 45वें जन्मदिन पर, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को कन्फर्म किया. इसे ऑफिशियल करने के बाद, उन्होंने एक-दूसरे के परिवारों के साथ समय बिताना भी शुरू कर दिया.
बात वर्क फ्रंट की करें तो अर्जुन कपूर जल्द ही रोहित शेट्टी की अपकमिंग निर्देशित फिल्म 'नो एंट्री 2' में विलन के तौर पर नजर आने वाले हैं. इसके बाद अनीस बज्मी के साथ कॉमिक कैपर 'सिंघम अगेन' में दिखाई देने वाले हैं, जिसमें उनके साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी हैं. दूसरी ओर मलाइका एंडोर्समेंट और रियलिटी शो के साथ मल्टीटास्किंग कर रही हैं.
ये भी देखिए: Ajay Devgn एक बार फिर जुड़े स्पोर्ट्स आधारित बायोपिक से, तिग्मांशु धूलिया से मिलाया हाथ