Sonam Kapoor and husband Anand Ahuja Diwali party : एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और पति आनंद आहूजा ने सोमवार को अपने घर पर एक शानदार दिवाली पार्टी रखी. जहां उनके पूरे परिवार, कजिन जान्हवी कपूर और शनाया कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर और भूमि पेडनेकर दिवाली बैश में शामिल हुए.
इस दिवाली बैश में सोनम के कजिन अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी लव लेडी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora ) संग शामिल हुए थे. इन दोनों का लुक देखते है बन रहा था. दिवाली पार्टी पर एक ओर जहां मलाइका ग्रीन कलर की आउटफिट में दिखीं. वहीं अर्जुन कपूर ने ब्लैक कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था. अर्जुन-मलाइका ने हाथों में हाथ डाले पैपाराजी को पोज देते नजर आए. दोनों का ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस दोनों के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं.
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बेहद दिलकश अंदाज में नजर आईं. पार्टी के लिए उन्होंने ग्रीन लहंगा कैरी किया था. जाह्नवी कपूर पार्टी में लाइट पीच कलर के लहंगे में कमाल की दिखीं. आदित्य राय कपूर भी सोनम की पार्टी में देखे गए. वह इस दौरान ह्वाइट कुर्ता-पायजामा में हैंडसम लगे. अनन्या पांडे भी दिलकश अंदाज में देखी गईं. वहीं भूमि पेडनेकर भी ह्वाइट आउट फिट में प्यारी लगीं.
राजकुमार राव अपनी वाइफ पत्रलेखा संग सोनम के दिवाली बैश में शामिल हुए . इस दौरान राजकुमार जहां ब्लू आउटफिट में नजर आए. तो वहीं उनकी वाइफ गोल्डन रंग के लहंगें में प्यारी दिखीं. उनके अलावा पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी शिरकत की. एकता कपूर भी पार्टी में पोज देती नजर आईं.
पार्टी के बाद सोनम के पति आनंद आहुजा ने पैपाराजी को मिठाई बांटी और पोज दिए.
ये भी देखें : Diwali 2022: किसी ने की पूजा-किसी ने परिवार संग शेयर की तस्वीरें, ऐसी रही बॉलीवुड सितारों की दिवाली