एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने नए शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) के चौथे एपिसोड में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रुप में नजर आईं. मलाइका ने अपनी बहन और एक्ट्रेस अमृता (Amrita Arora) अरोड़ा को भी अपना पंचिंग बैग बनाया. अपने करियर और अपनी बहन अमृता पर कई तरह की चुटकी लेते दिखीं.
मलाइका ने यह कहते हुए शुरुआत की, मेरे स्टैंड-अप कॉमेडी शो में आपका स्वागत है! लोग मेरी उम्र के दीवाने हैं. इसलिए नहीं कि मैं बूढ़ी हो गईं हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उम्र बढ़ने के दौरान मै ऐसी दिखती हूं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'स्टैंड-अप करने से पहले मैने अपनी मां से सलाह ली. मेरी मां ने कहा- अगर हम अमृता की पहली फिल्म कितने दूर कितने पास देख सकते हैं, तो हम निश्चित रूप से आपके स्टैंड-अप पर 20 मिनट बैठ सकते हैं.' फिर मलाइका अपनी बहन अमृता की ओर इशारा करते हुए बोलीं, 'मेरी बहन घर में है! वह मजाकिया है. मैं सुंदर हूँ. उसका एक अमीर पति है और मैं स्टैंडअप कर रही हूं.' इस पर अमृता और शो में बैठे लोग भी ठहाके लगाने लगे.
'मूविंग इन विद मलाइका' फिलहाल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हो रही है. शो से मलाइका फैंस से अपनी निजी-जिंदगी के बारे में खुलकर बात करेंगी.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में 'सौदा खरा खरा' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल