मलाइका अरोरा (Malaika Arora) ने हाल ही में एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट से अपने अपकमिंग शो की जानकारी दी है. और फैंस की कंफ्यूजन दूर की है.
मलाइका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, यस आई सैड यस, 'डिज्नी प्लसहॉटस्टार के लिए मेरा नया शो'. ये शो 5 दिसंबर को स्ट्रीम होगा.
इससे पहले मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में हार्ट वाली इमोजी के साथ लिखा था, 'आई सैड यस'. पोस्ट को देख कर फैंस कयास लगा रहे थे कि अर्जुन कपूर और मलाइका जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है.
तस्वीर में मलाइका ब्लैक आउटफिट में शरमाते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर फैंस ने मलाइका को खूब बधाई दी थी. तो वहीं कई फैंस मलाइका की इस पोस्ट से कई फैंस कंफ्यूज भी हो रहे थे. ऐसे में मलाइका ने सभी की कंफ्यूजन दूर कर दी है.
मलाइका और अर्जुन कपूर लंबे बक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक्टर ने 'कॉफी विद करण' में कहा था कि उनका अभी शादी करने का कोई मूड नही है. और उनका फोकस अभी करियर पर है. हालांकि अर्जुन मानते हैं कि मलाइका के आने से उनके जीवन में काफी पॉजेटिव बदलाव आए हैं.