बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने 48 की उम्र में वो काम किया जो वह कम उम्र में नही पाई और उनका जज्बा कमाल का रहा. दरअसल एक्ट्रेस मलाइका ने स्काई डाइविंग की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो में मलाइका स्काई डाइविंग के लिए एक चॉपर से खुले आसमान में कुदते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा है, मलाइका अरोड़ा ने लिखा, '48 में जोरदार छलांग लगाई! मेरे जन्मदिन पर स्काई डाइविंग एक अलग ही क्रेज! यह एक ऐसा अनुभव है जिसने मुझे हमेशा रोमांच का पीछा करने और असाधारण बनने की याद दिलाई है.'
एक्ट्रेस ने बताया कि ये काम करके अपने आप को उन्होंने बर्थडे गिफ्ट दिया है. सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का स्काई डाइविंग करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के वीडियो को पसंद करते हुए फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी देखें: OTTplay Awards: कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव हुए शामिल, काजोल ने जीता बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड