एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें अपने करियर की शुरूआत में शाहरुख खान के साथ दिल से के गाने 'छैय्या छैय्या' से खूब लोकप्रियता हासिल की थी. वो बिंदास जीने और खुलकर अपने फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं, जिससे कभी-कभी उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. हाल में ही उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इसे लेकर बाते की है.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि हर कोई बहुत मेहनत करता है और अपने ब्रांड को बनाने की कोशिश करता है. इसका कोई शॉर्टकट नहीं होता है. अगर आप मेरे पूरे करियर को देखें तो सब कुछ मैंने अपने पसंद से किया है. मेरा जो मन करता है वो पहनती हूं. मैंने हर चीज से हुई ट्रोलिंग से ही अपना करियर बनाया है. यह मेरे पूरे करियर का हिस्सा रहा है.'
मलाइका ने आगे कहा कि, 'मैं ट्रोलर से उस दिन बात करूंगी जब मुझे लगेगा कि इसकी जरूरत है. अगर मुझे लगता है कि कोई मेरे किसी करीबी या मेरे प्रियजनों या प्रियजनों, मेरे प्रियजनों के पीछे पड़ा है. तब निश्चित रूप से मुझे खड़े होकर कुछ कहने की आवश्यकता होती है, वरना मैं अपना समय, ऊर्जा, अपनी सांस और अपनी समझदारी बर्बाद नहीं करूंगी. मुझे किसी को कुछ भी सही ठहराने की आवश्यकता नहीं है, चाहे वह मेरा व्यक्तिगत या पेशेवर जीवन हो.'
ये भी देखिए: Sunita Rajwar की आधी उम्र में इन दो शब्दों ने बदल दी जिंगदी, 'गुल्लक' और 'पंचायत' से मचा रहीं धमाल