एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 2022 की अपनी चुनिंदा 60 तस्वीरों की एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को 2022 की झलक दिखाते हुए बीते साल को अलविदा कहा है.
वीडियो में बहन अमृता अरोड़ा, बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर, BFF करीना कपूर खान और उनके कुत्ते कैस्पर सहित उनके करीबी भी हैं. इसमें मैगजीन कवर और फोटोशूट की उनकी तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'वो साल जो इन 60 तस्वीरों में मौजूद है. बाय बाय 2022, हैलो 2023.'
मलाइका ने हाल ही में राजस्थान के रणथंभौर में बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर, वरुण धवन और वरुण की पत्नी नताशा दलाल के साथ नया साल मनाया.
बात वर्क फ्रंट की करें तो मलाइका डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'मूविंग इन विद मलाइका' में दिखाई दे रही हैं. इस शो में कई कलाकारों ने शिरकत की है.
ये भी देखिए: Tusshar Kapoor ने गोलमाल फ्रेंचाइजी में अपने किरदार को लेकर किया खुलासा, बोलें- उस पूरे दौर में मैं...