एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor) के ब्रेकअप खबरें मीडिया जगत में सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक बेहद चौंकाने वाला नोट इस्ंटाग्राम पर शेयर किया है. पोस्ट में महिलाओं के साथ सही व्यवहार करने की बात कही गई है. फैंस इस पोस्ट के कई मतलब निकाल रहे हैं.
इस्ंटाग्राम स्टोरिज पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'एक महिला इस बात का प्रतिबिंब बन जाती है कि आप उसके साथ कैसा व्यवहार करते हैं. अगर आपको उसका व्यवहार पसंद नहीं है, तो देखें कि आप उसके साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं.' पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वो किसी के व्यवहार आहत हैं. हालांकि लोग इसे अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को लेकर जोड़ रहे हैं.
इसके बाद उन्होंने एक गुड मॉर्निंग नोट भी शेयर किया जिसमें लिखा- 'भविष्य का ख्याल रखने का सबसे अच्छा तरीका आज के पलों का ख्याल रखना है.' दोनों की ब्रेकअप की अफवाहें तब और परवान पर चढ़ पर है, जब मलाइका ने अर्जुन के परिवार के सदस्यों पिता बोनी कपूर, चाचा अनिल कपूर और बहनें अंशुला कपूर, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया.
अफवाहों के बीच मलाइका और अर्जुन को कई बार लंच और डिनर डेट के लिए बाहर जाते हुए भी देखा गया. इन अफवाहों पर न तो अर्जुन और न ही मलायका ने कोई बयान दिया है.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek Bachchan के संग शेयर की पुरानी तस्वीर, बोले- 'आपने जल्दी शुरुआत की...'