मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. इन दिनों शो में अरहान के साथ मलाइका बातचीत करने शो में पहुंची. दोनों ने एक -दूसरे से कई सवाल पूछे. इस बीच मलाइका ने बताया कि अरबाज की कौन- सी आदते बेटे अरहान में है.
अच्छी आदतों में मलाइका ने कहा कि तुम्हारे रंग-ढंग बिल्कुल पापा की तरह है. वह कुछ चीजों में क्लियर रहते है और बातों को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोलते. वही तुममे भी है.
बुरी आदतों में कहा कि तुम कुछ चीजों को लेकर फैसले नहीं ले पाते हो और यही आदत तुम्हारे पापा में भी है. यही आदत मुझे पसंद नहीं. तुम अपनी शर्ट का कलर तक डिसाइड नहीं कर पाते. ये तय नहीं कर पाते कि क्या खाना है या कब सोकर उठना है.'
वहीं फिर अरहान ने मां से पूछ लिया कि वह उनकी शादी की डेट, वेन्यू और किससे करेंगी सब जानना चाहते हैं. तो इसके जवाब में मलाइका ने स्पाइस चुना और कहा बेहतर होगा मैं मिर्ती खा लूं. जवाब नहीं दे सकती. मलाइका ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अपनी बेस्ट लाइफ जी रही हूं.
बता दें कि मलाइका ने अरबाज से शादी के 19 साल बाद तलाक ले लिया था. फिर कुछ समय बाद अर्जुन को मलाइका डेट करने लगी.
ये भी देखें: Salman Khan की 'Sikandar' को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस महिने शुरु होगी पहले शेड्यूल की शूटिंग