मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर बाला (Bala) को लिवर से संबंधित बीमारी के चलते मंगलवार को कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक हफ्ते पहले अस्पताल में डॉक्टरों से सलाह ली और उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी गई.
फिल्म इंडस्ट्री के सितारे जैसे उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan), एनएम बदूशा (N.M Badusha) और विनुशा मोहन (Vinusha Mohan) ने बाला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए उनसे मुलाकात की.
बाला लोकप्रिय तमिल फिल्म निर्माता शिवा के भाई हैं. उन्होंने कुछ तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
बाला को आखिरी बार अनूप पंडालम (Anup Pandalam) द्वारा निर्देशित फिल्म 'शेफीकिनते संतोषम' (Shefeekkinte Santhosham) में देखा गया था. एक्टर की कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में 'बिलाल' (Bilal), 'स्थलम' (Sthalam) और 'माई डियर मचान्स' (My Dear Machans) शामिल हैं.
पिछले साल नवंबर में, बाला ने एक साक्षात्कार में 12 साल पहले की गई एक गलती के बारे में बात की थी. कहा था कि मैं प्रार्थना करता हूं कि जिस स्थिति से मैं गुजरा हूं, वह किसी के साथ न हो. मैंने 12 साल पहले एक गलती की थी. मैंने उस दिन अपने पिता की बात नहीं मानी. बाद में, परमेश्वर ने मुझे सुधारा और मैं तब भी नहीं सीखा. मैं गलती तो बता नहीं सकता लेकिन जाने-अनजाने में आज भी मैं खुद को दोषी महसूस करता हूं. अब, मेरी कमिटमेंट केवल परमेश्वर के प्रति है.
ये भी देखें: Javed Akhtar के घर धूमधाम से मनाई गई होली, Shabana Azmi ने वीडियो शेयर कर इस पल को किया मिस