Mamukkoya laid to rest with state honours: दिग्गज मलयालम एक्टर मामूकोया का बुधवार को निधन हो गया था. गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ उनको एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. एक्टर की अंतिम झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग उमड़े. ममुक्कोया के पार्थिव शरीर को बुधवार को कोझिकोड टाउन हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां हजारों लोग उनको श्रद्धांजलि देने आए थे, और बाद में उनके पार्थिव शरीर को अरक्किनार में उनके घर ले जाया गया.
करीब चार दशक लंबे अपने करियर में मामूकोया ने कई फिल्मों में हास्य अभिनय के जरिए अपनी खास पहचान बनाई. एक्टर को उनके हास्य बोध, सहजता और मलयालम की कोझिकोड शैली के लिए भी जाना जाता है.
उन्होंने लगभग 500 फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें 'संदेशम', 'नादोडिक्कट्टू', 'इन्नाथ चिंता विषयम', 'हिज हाइनेस अब्दुल्ला', 'थलयनमंथरम', 'वरवेल्पु' और 'रामजी राव स्पीकिंग' जैसी कॉमेडी फिल्में शामिल हैं. मामुक्कोया ने अपने करियर के दौरान कई पुरस्कार और सम्मान जीते.
इस हफ्ते की शुरुआत में उन्हें एक फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को एक निजी अस्पताल में मामुकोया का निधन हो गया था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan और Taapsee Pannu कश्मीर में कर रहे हैं 'Dunki' की शूटिंग, वायरल हुआ वीडियो