दिग्गज मलयालम एक्टर मामुकोया (Mamukkoya) का निधन हो गया है. उन्हें हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर केरल के मलप्पुरम जिले के वांडूर में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान गिर गए थे, जहां उन्हें चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था.
मामुकोया ने मलयालम सिनेमा में कदम रखने और एक कॉमेडी स्टार बनने से पहले थिएटर में खूब काम किया. उन्होंने 450 से अधिक फिल्मों में काम किया और दो स्टेट अवॉर्ड भी अपने नाम किया. 76 साल के मामुकोया स्विस फिल्म 'फ्लेमेन इम पैराडीज' में भी काम कर चुके हैं. मामुकोया को 'पेरुमाझक्कलम' और 'इन्नाथे चिंता विषयम' के लिए दो केरल राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी देखिए: 'Mann Ki Baat' कार्यक्रम में शामिल हुए Aamir Khan, प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कही यह बात