मलयालम एक्ट्रेस दिव्या प्रभा (Divya Prabha) से 9 अक्टूबर को मुंबई से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एआई 681 की फ्लाइट में छेड़छाड़ की गई. इसकी शिकायत एक्ट्रेस ने केरल पुलिस से की है. ये जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है. उन्होंने बताया कि उनके पास बैठा यात्री नशे में था और यात्रा के दौरान उसने एक्ट्रेस को परेशान किया साथ ही छेड़छाड़ की कोशिश भी की.
दिव्या ने कहा कि एयर होस्टेस को रिपोर्ट करने के बावजूद, केवल यही कार्रवाई की गई कि उसे उड़ान भरने से ठीक पहले दूसरी सीट पर भेज दिया गया. कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, समस्या की सूचना हवाईअड्डे और एयरलाइन अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने मुझे एयरपोर्ट में पुलिस चौकी पर भेज दिया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में अपनी आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. इसके उन्होंने लोगों से यात्री सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए उनका समर्थन करने का भी अनुरोध किया.
घटना के बारे में उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा- 'घटना में 12C में बैठे एक यात्री ने शराब के नशे में अपनी सीट मेरे साथ में बदल ली और सीट के स्थान को लेकर बिना किसी तर्क के बहस शुरू कर दी.' एक्ट्रेस ने बताया कि छेड़छाड़ के दौरान उसने मेरी बॉडी को भी टच किया.
ये भी देखिए: Sandeepa Dhar 30 साल बाद श्रीनगर अपने घर पहुंचीं, 'परिवार को बीच रात में भागने के लिए किया गया था मजबूर'