मलयालम डायरेक्टर और प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव बैजू परवूर (Baiju Paravoor) का सोमवार तड़के निधन हो गया. वो 42 साल के थे. उनके परिवार वालों ने आशंका जताई है कि उनके मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग है. हालांकि, मौत की वजह अभी भी साफ नहीं हो पाई है.
कहा जा रहा है कि सेट से लौटते वक्त घर जाने से पहले उन्होंने एक रेस्तरां में खाना खाया था. बैजू को रास्ते में असुविधा महसूस हुई और इसलिए वह कुन्नमकुलम में अपनी पत्नी के घर चले गए. जहां एक स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज किया गया. वहां से वो रविवार को घर लौटे और लगातार बीमार रहने लगे. फिर उन्हें कुझुपिल्ली के अस्पताल में उनको जाया गया. ठीक नहीं होने पर बाद में उनका इलाज कोच्चि के एक अस्पताल में कराया जा रहा था. जहां उन्होंने सोमवार को आखिरी सांस ली. बैजू का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को ही किया गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी चित्रा और उनके बच्चे आराध्या और आरव हैं.
बैजू परवूर ने पिछले दो दशकों में कई मलयालम फिल्मों में प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव और प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में काम किया है. वह अपनी फिल्म 'सीक्रेट' के साथ निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत कर रहे थे, जो अगले महीने रिलीज होने वाली है. फिल्म के स्टोरी और डयलॉग्स भी बैजू परवूर ने ही लिखे हैं.
ये भी देखिए: Atif Aslam Video: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर भूलें 'जीना इसी का नाम है' के लिरिक्स, देखिए मजेदार वीडियो