Malaysia PM Anwar Ibrahim meets Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की. 11 सितंबर को हुई इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बड़ी मुस्कान के साथ एक-दूसरे का स्वागत किया, हाथ मिलाया और एक-दूसरे को गले भी लगाया.
मलेशियाई प्रधानमंत्री ने फिल्म 'शिवाजी: द बॉस' में रजनीकांत के लोकप्रिय स्टाइल की नकल कर सबको हैरान कर दिया. मलेशिया के प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं. साथ ही मलय में एक नोट शेयर कर एक्टर की खूब तारीफ भी की. दोनों की मुलाकात की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मलेशियाई पीएम ने लिखा, 'आज मेरी भारतीय फिल्म स्टार, रजनीकांत से मुलाकात हुई, जो एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय कला जगत मंच पर एक मशहूर नाम हैं. खासकर लोगों के दुख और दर्द के मुद्दे पर मेरे संघर्ष को उन्होंने जो सम्मान दिया, मैं उसकी सराहना करता हूं. जिन चीजों पर आकस्मिक रूप से चर्चा की गई उनमें निश्चित रूप से उन सामाजिक तत्वों से संबंधित थे जिन्हें मैं भविष्य में उनकी फिल्मों में शामिल करने का प्रयास करता हूं. प्रार्थना है कि रजनीकांत फिल्म जगत में शानदार प्रदर्शन करते रहें.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में रजनीकांत ने अपने नए प्रोजेक्ट 'थलाइवर 171' की ऐलान कुयी था. इसके साथ ही सुपरस्टार ने अपनी बेटी की फिल्म 'लाल सलाम' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें उन्होंने एक कैमियो भूमिका निभाई है. उम्मीद है कि वह जल्द ही 'थलाइवर 171' शुरू करेंगे.
ये भी देखें : Akshay Kumar ने मनाया 'Jawan' की सफलता का जश्न, Shah Rukh Khan ने जवाब में कह दी ये बड़ी बात