एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में अपनी बेटी और पति निक के साथ वापस विदेश पहुंच गई. इन दिनों एक्ट्रेस लंदन में है. शनिवार नाइट प्रियंका पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती (Malti) के साथ रॉयल अल्बर्ट म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल हुई, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
इस कॉन्सर्ट उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की एक झलक निक ने भी शेयर की है. निक ने बेटी संग फोटो शेयर कर लिखा- उसका पहला साउंडचेक. इस दौरान मालती हेडफोन लगाए नजर आई. वहीं प्रियंका ने भी कई फोटोज और वीडियो शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस मालती के साथ खेलती दिखाई दी. इस दौरान प्रियंका की मां मधु भी नजर आई.
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वही जल्दी ही 'द रूसो ब्रदर्स मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'सिटाडेल 2' में नजर आएंगी. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा एक्ट्रेस 'जी ले जरा' में भी दिखाई देंगी.