फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में करीना के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से शादी कर ली है. दोनों ने गोवा में सात फेरे लिए.
कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, हमारा दिल प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ है. मालविका ने गुरुवार को शादी की है.
मालविका और प्रणव ने गोल्डन आउटफिट पहना था, साथ में दोनों काफी जंच रहे थे. मालविका को प्रणव ने तुर्की में प्रपोज किया था और दोनों ने अगस्त में सगाई की थी.
फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी मालविका राज को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं. पूजा बत्रा, कृष्णा श्रॉफ और आहना कुमरा समेत कई एक्ट्रेसेस ने मालविका राज और प्रणव बग्गा को विश किया. मालविका राज ने अगस्त 2023 में ईटाइम्स को बताया था कि प्रणव ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने Neena Gupta के महिलाओं पर दिए बयान का किया समर्थन, साथ ही कह दी ये बड़ी बात