Mandira Bedi Remembers Raj Kaushal: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस एंकर-होस्ट मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के मौके पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. ये पोस्ट मंदिरा ने अपने पति राज कौशल (Raj Kaushal) को लेकर लिखा है. मंदिरा के पति राज अब इस दुनिया में नहीं हैं. मंदिरा ने राज के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'आज हमारी 23वीं शादी की सालगिरह होती'.
ये भी देखें:Valentine's Day सेलिब्रेशन में डूबीं Neha Kakkar, शेयर की पति Rohanpreet Singh के साथ तस्वीरें
राज और मंदिरा ने 1999 में शादी की थी. दोनों ने शादी के लिए 14 फरवरी का दिन चुना था. इनकी पहली मुलाकात 1996 में फिल्ममेकर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी. मंदिरा वहां एक ऑडिशन के सिलसिले में गई थीं जबकि राज मुकुल के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. राज एड फिल्ममेकर और डायरेक्टर थे. शादी के 12 साल बाद दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने थे. इसके बाद इन्होने 2020 में एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम तारा है. मंदिरा को लाइफ का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब पिछले साल 30 जून को 49 साल की उम्र में राज का अचानक निधन हो गया.