मणिरत्नम और एआर रहमान की जोड़ी ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. आज इस जोड़ी को एक साथ काम करते 30 साल पूरे हो चुके हैं. हाल में ही दोनो ने 'पोन्नियिन सेलवन: 1' में एक साथ काम किया जो दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. दोनों ने 15 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों पहली बार 1992 में आई तमिल फिल्म 'रोजा' में एक साथ काम किया था.
आईए आज हम आपको उन पांच सुपरहिट गानों के बारे में बतातें हैं जिसे दोनो ने मिलकर सजाया है.
'ये हसीन वादियां'
यह खूबसूरत गाना 1992 की फिल्म 'रोजा' का है. ये पहली फिल्म थी, जिस पर मणिरत्नम और एआर रहमान ने एक साथ काम किया था.गाने को एस पी बालासुब्रमण्यम और के एस चित्रा ने गाया है. ये बेहद रोमांटिक गाना आज भी सुनना बेहद खास लगता है.
'हम्मा हम्मा'
1994 में आई फिल्म 'बॉम्बे' का यह खूबसूरत गाना रेमो फर्नांडिस, सुरेश पीटर्स, स्वर्णलता और एआर रहमान ने खुद गाया है. यह गाना रिलीज होने के साथ ही हिट हो गई थी. इसके बाद 2017 में आई फिल्म 'ओके जानू' के लिए इसका रिमेक बनाया गया, यह गाना श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर पर फिल्माया गया था.
'तेरे बिना'
2007 में आई फिल्म 'गुरु' का यह गाना कानो को सुकुन देता है. इस गाने को खुद एआर रहमान ने चिन्मयी, मुर्तुजा खान और कादिर खान के साथ गाया है.
'दिल से'
1998 में आई फिल्म 'दिल से' का यह गाना ए आर रहमान, अनुराधा श्रीराम और अनुपमा ने गाया था, जो काफी पॉपुलर साबित हुई था.
'छैय्या छैय्या'
1998 में आई फिल्म 'दिल से' का गाना 'छैय्या छैय्या' सुनते ही आज भी लोग थिरकने लगते हैं. ए आर रहमान और मणिरत्नम के इस गाने को सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने गाया है.