मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: 1' (Ponniyin Selvan 1) की शानदार सफलता के बाद फैंस के लिए नया अपडेट सामने आया है. हाल ही रमेश बाला ने ट्वीट कर के इस फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट की जानकारी दी है.
रमेश बाला ने लिखा, 'पोन्नियिन सेलवन: 2', 28 अप्रैल 2023 को रिलीज की जा सकती है'. इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट की लाइन लगा दी है. बता दें इस फिल्म पर काम शुरु हो गया है.
'पोन्नियिन सेलवन: 1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में विक्रम चियान, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म को हिंदी और तमिल के अलावा तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया और हर राज्य में इसके कलेक्शन के आंकड़े शानदार रहें.
ये भी देखें: Aishwarya और Abhishek की बेटी Aaradhya हुईं 11 साल की, मां ने कुछ इस अंदाज में किया विश