Mani Ratnam corona positive: तमिल फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अभी उनकी तबीयत को लेकर कोई अपडेट नहीं मिल पाया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उन्हें मंगलवार को छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
रिपोर्ट के मुताबिक बुखार के लक्षण के चलते 66 साल के मणि रत्नम को इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आई. उन्हें आज ही अस्पताल से डिसचार्ज होने की उम्मीद है. बता दें मणि रत्नम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' के लेकर सुर्खियों में हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मणिरत्नम को पीरियड ड्रामा 'पोन्नियिन सेलवन' की रिलीज़ का इंतजार है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ती, और जयम रवि अहम भूमिकाओं मजर आएंगे. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था जो सुर्खियां बटोर रहा है.
चोल साम्राज्य पर बनी इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. 30 सितंबर को ये फिल्म कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.