साउथ सिनेमा क् दिग्गज फिल्म मेकर मणि रत्नम (Mani Ratnam) इन दिनों 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) को लेकर चर्चा में हैं. अब डायरेक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक हाल ही में 'पोन्नियिन सेल्वन 2' डायरेक्टर मणिरत्नम ने चेन्नई में सीआईआई (CII) साउथ मीडिया और मनोरंजन शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण में वर्ल्ड सिनेमा पर साउथ फिल्मों के प्रभाव में बात की है. इस दौरान पैनल के सदस्यों के एक रूप में मौजूद मणिरत्नम ने बताया है कि- 'अगर हिंदी सिनेमा फिल्म इंडस्ट्री खुद को बॉलीवुड कहना बंद कर दे तो अन्य फिल्मों को उनका हक मिलेगा. इससे लोग भारतीय सिनेमा को सिर्फ बॉलीवुड के रूप में पहचानना बंद कर देंगे.'
बता दें कि फिल्म मेकर की बीते साल 'पोन्नियिन सेल्वन' से खूब तारीफे बटोरी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब इसके दूसरे पार्ट 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी देखें: