मणिरत्नम (Mani Ratnam) के ड्रीम प्रोजेक्ट 'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan 2) की रिलीज डेट आज अनाउंस कर दी गई है. साल 2022 की सुपरहिट फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' (Ponniyin Selvan 1) का यह दूसरा पार्ट है. लाइका प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट दमदार टीजर के साथ शेयर की है. फिल्म अगले साल यानी 2023 में 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म के जारी किए गए नए टीजर में करिकालन को काली प्रतिमा के सामने बैठे हुए गुस्से में देखा गया है, वहीं अरुलमोझी को कई भिक्षुओं के बीच चलते देखा जाता है. दूसरी ओर वंधियाथेवन कई घावों के साथ दिखाई दे रहे हैं. टीजर शेयर कर ट्वीट के कैप्शन में लिखा है- 'आइए उन तलवारों को हवा में उठाएं क्योंकि हम 28 अप्रैल 2023 का इंतजार कर रहे हैं!'
'पोन्नियिन सेलवन' फ्रैंचाइज़ी को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर माना जाता है. फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन और कार्थी लिड रोल में हैं. इसके पहले भाग ने वल्डवाईड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 500 करोड़ रुपये कमाएं थे. अब 'पोन्नियिन सेलवन 2' के पहले भाग से बड़ा और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी देखिए: Chhavi Mittal ने फ्लॉन्ट किया कैंसर सर्जरी का निशान, फोटो हो रही वायरल