Manipur video: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ बदसलूकी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया. अब इस शर्मनाक घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स के गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. कियारा आडवाणी, सोनी राजदान, सोनू सूद, संजय दत्त, रितेश देशमुख समेत कई हस्तीयों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने ट्विटर पर दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए लिखा, 'मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. मैं प्रार्थना करती हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले. जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'
एक्ट्रेस सोनी राजदान ने सरकार से किसी और चीज से पहले मणिपुर पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने लिखा कि, 'इससे पहले कि कोई कुछ और भी करे, पहले मणिपुर जाएं. यह मणिपुर के लोगों की ओर से एक गंभीर अपील है, जिन पर महिलाओं सहित सबसे भयानक तरीके से अत्याचार किया जा रहा है.'
सोनू सूद ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मणिपुर वीडियो ने सभी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है. यह महिलाओं की नहीं बल्कि मानवता की परेड निकाली गई.'
संजय दत्त ने भी ट्वीट कर लिखा, 'मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को दर्शाने वाला वीडियो चौंकाने वाला और बीमार करने वाला है. मेरी पूरी उम्मीद है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिससे यह स्पष्ट संदेश जाए कि ऐसी घृणित हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.'
रितेश देशमुख ने कहा कि, 'मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के दृश्यों से बहुत परेशान हूं. मैं गुस्से से उबल रहा हूं. ऐसे अपराध के लिए किसी भी पुरुष को सजा से बचना नहीं चाहिए. एक महिला की गरिमा पर हमला मानवता पर ही हमला है.'
बता दें कि ये घटना मणिपुर में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई थी. हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
ये भी देखिए: Tillotama Shome ने इवेंट्स में अनवेलकम फील करने पर बॉलीवुड स्टार्स को किया जज, 'कोई हाय नहीं कहेगा'