Priyanka Chopra reacts to Manipur video: अक्षय कुमार, कियारा अडवाणी और सोनी राजदान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने भी मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हिंसा के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. वायरल हो रहे इस वीडियो में मणिपुर में कुछ मर्दों की भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उन्हें सड़क पर घुमाती नजर आ रही है और कुछ लोग उन्हें घसीटकर खेत में ले जाते दिखे हैं.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है. जघन्य अपराध होने के 77 दिन बाद कार्रवाई किए जाने से पहले. किसी भी परिस्थिति और हालात में हम महिलाओं को किसी भी खेल में मोहरा बनाने की इजाजत नहीं दे सकते.
प्रियंका ने आगे कहा कि तुरंत न्याय के लिए सामूहिक शर्म और गुस्से को मिला कर एक साथ आवाज उठाने की जरूरत है.
इससे पहले अक्षय कुमार ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हिंसा की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की थी. अक्षय के अलावा कियारा अडवाणी, सोनी राजदान और ऋचा चड्ढा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.
ये भी देखें : Dream Girl 2 Teaser: इस दिन नजर आएगी पूजा की पहली झलक, रॉकी से किया वादा