Manish Malhotra Birthday Bash: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सोमवार यानी 05 नवंबर 2022 को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. मनीष मल्होत्रा ने अपने जन्मदिन पर एक खास पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आए. इस बर्थडे बैश की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने भी शिरकत की. गौरी खान ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लगीं. पार्टी में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने शिरकत की. इस दौरान वो अपनी बहन और बेस्ट फ्रेंड संग नजर आई. वीडियो में करीना, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) उनकी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं.
करीना ब्लैक एंड व्हाइट लुक में दिख रही हैं तो दूसरी तरफ मलाइका सिल्वर एंड ब्लैक लुक में खूबसूरत लग रही हैं. कृति सेनॉन इस पार्टी में थाई-हाई स्लिट पहने हुए नजर आई. पार्टी में करण जौहर एकदम अलग ही लुक में नजर आए. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन मनीष मल्होत्रा की पार्टी में अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ नजर आए.
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के साथ इस पार्टी में पहुंचीं. जान्हवी ऑरेंज कलर के बैकलेस ड्रेस में नजर आई. पार्टी में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का भी ग्लैमरस लुक देखने को मिला. पार्टी में शिल्पा शेट्टी बहन शमीता शेट्टी के साथ पैपराजी को पोज देती नजर आईं.
वहीं सारा अली खान पार्टी में सिंपल व्हाइट एंड ब्लू लुक में नजर आईं. उनके कर्ली हेयर ने लोगों का ध्यान खींचा. इसके अलावा पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, और कार्तिक आर्यन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
ये भी देखें : SS Rajamouli की फिल्म 'RRR' को इंटरनेशनल अवॉर्ड मिलने का सिलसिला जारी, पिक्चर अवॉर्ड पर जातई खुशी