फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) जल्द ही फिल्म के डायरेक्शन में अपना कदम रखने जा रहे हैं. वे जल्द ही दिवंगत दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari) की बायोपिक फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) बड़े पर्दे पर इस महान अदाकारा को जिवंत करेंगी.
फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम की जा रही है. फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म को मीना कुमारी के लिए श्रद्धांजलि के रुप में देखा जा रहा है. मेकर्स इन दिनों शूटिंग लोकेशन्स और बजट फाइनल करने में लगे हुए हैं. जैसे ही ये सारी चीजें फाइनल हो जाती हैं, मेकर्स फिल्म को फ्लोर पर ले जाएंगे.
बता दें कि ट्रजेडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी अपनी जिंदगी में कई परेशानियों के बाद सफल हुईं. मीना ने एक्टिंग मजबूरी में शुरु की थी. वो पैसे ना होने की वजह से पढाई नहीं कर पाईं थी. मीना के आखिरी दिन भी बड़े दुख से भरे थे. उन्हें डिप्रेशन और लंबी बिमारी से गुजरना पड़ा था. उन्होंने 31 मार्च 1972 को दुनिया को अलविदा कर दिया था.
ये भी देखिए: आदित्य चोपड़ा और टीम ने आलिया भट्ट को वाईआरएफ की पहली महिला प्रधान स्पाई फिल्म का शीर्षक दिया