रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) रिलीज होने के बाद भी चर्चा में बनीं हुई है. दरअसल, हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने इस फिल्म से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें शेयर की है, जिसका गाना बाद में करण जौहर ने रिलीज किया था.
अब फैंस दोनों के लुक को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं इस तस्वीर में आलिया के हाथ में लगी मेंहदी उनकी अलसी शादी के वक्त की है जो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ शादी के समय लगाई थी.
इंस्टाग्राम पर 'वेडिंग फोटो शूट' शेयर करते हुए, मनीष मल्होत्रा ने लिखा, 'आधुनिक शाही शादी में आलिया और रणवीर का शानदार लुक टाइमलेस, क्लासिक ग्लैमर के साथ तैयार किया गया.' जहां आलिया नारंगी रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं रणवीर क्रीम शेरवानी में नजर आ रहे हैं.
एक प्रशंसक ने मनीष की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'यह उनकी असली शादी की मेहंदी डिजाइन के समान है.' एक अन्य ने कहा, 'मुझे फिल्म में इस ड्रेस की हर एक चीज पसंद आई.' एक अन्य ने कहा, '"उनकी केमिस्ट्री आग है.' एक शख्स ने कमेंट भी किया, 'सिर्फ एक शब्द WOW.' एक टिप्पणी में यह भी लिखा था, 'इनके असली शादी से भी अच्छी तस्वीरें हैं'
ये भी देखें: 'Gadar 2': रिलीज से पहले Sunny Deol- Ameesha पहुंचे वाघा बॉर्डर, 'उड़जा काले कावां' पर किया धमाकेदार डांस