मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) जो साल 2010 मे सम्राट दलाल (Samrat Dalaal) के साथ शादी के बंधन मेंबंधी थी. लेकिन लंबी शादी के न चल पाने से एक्ट्रेस का दो साल ही में तलाक हो गया.
अब मनीषा ने अपने नए इंटरव्यू में अपने मां बनने के बारें में बात की है. उन्होंने कहा, 'अपने स्वास्थ को देखते हुए अभी उनमें मां बनने का आत्मविश्वास नहीं है - वह एक कैंसर सर्वाइवर हैं लेकिन वह इससे इंकार नहीं करतीं.
उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि उनके पास अद्भुत माता-पिता और अच्छे दोस्त' हैं, फिर भी वह कभी-कभी सोचती हैं कि अगर उनका कोई जीवनसाथी होता तो क्या चीजें बेहतर होती.'
एक्ट्रेस का कहना है कि,'अगर वह मां बनती हैं तो वह बच्चे का पालन पोषण अकेले ही करना चाहती हैं बस उन्हें आत्मविश्वास की जरूरत है.' मनीषा ने कहा, 'मुझे पता है कि इस दुनिया में एक बच्चे का पालन-पोषण करने के लिए आपको कितना जिम्मेदार होना पड़ता है. जिस दिन मुझे यह विश्वास हो जाएगा कि एक अकेली मां के रूप में मैं ऐसा कर सकती हूं तो मैं ऐसा करूंगी.'
जैसा की मनीषा का एक सफल फ़िल्मी करियर रहा है. लेकिन उनकी दो साल की शादी में तलाक का सामना करना पड़ा. साल 2019 में मनीषा ने नेपाली बिजनेमैन सम्राट दलाल से शादी की थी.
यह भी देखें : Alia Bhatt ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में मारी एंट्री, Hrithik Roshan के साथ 'War 2' में आएंगी नजर