मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में है. उन्हें आखिरी बार 'भूत रिटर्न्स' में देखा गया था. 'हीरामंडी' में एक्ट्रेस मल्लिकाजान का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. ये सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं.
प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' में काम नहीं करने का पछतावा है. इंडिया टुडे से बात करते हुए मनीषा ने कहा कि, 'मुझे अपने करियर में सबसे ज्यादा पछतावा यह है कि मैंने यश चोपड़ा की फिल्म नहीं की. मुझे माधुरी दीक्षित के अपोजिट खड़ा किया गया था. और मैं डर गई थी. यही वजह थी कि मैं उस प्रोजेक्ट से पीछे हट गई.'
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी 'हीरामंडी' स्वतंत्रता से पहले भारत में वेश्याओं के बीच प्यार और विश्वासघात की कहानी है. फिल्म में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल लीड रोल में हैं और इसमें फरदीन खान, ताहा शाह, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Ayushmann Khurrana: 'पूरा बॉलीवुड किराए पर है', जानिए आयुष्मान खुराना ने क्यों कही ये बात