मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) इन दिनों संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhanshali) की ओटीटी डेब्यू 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Daymond Bazaar) के प्रमोशन में बिजी हैं.
हाल ही एक इंटरव्यू में मनीषा ने खुलासा किया है कि उन्हें यश चोपड़ा की 'दिल तो पागल है' छोड़ने का पछतावा है. दरअसल 1997 में आई शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म पहले मनीषा को ऑफर हुई थी. जिसमें उन्हें निशा की भूमिका निभाने थी. लेकिन माधुरी को एक स्ट्रांग कॉम्पिटिटर मानते हुए मनीषा ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया. जिसे बाद में करिश्मा कपूर ने निभाया और उन्हें अपने इस रोल के लिए नेशनल अवार्ड मिला.
मनीषा ने इंडिया टुडे से कहा कि उन्हें अपने करियर में इस फिल्म को छोड़ने का पछतावा रहेगा क्योंकि जब तक यश जी इस दुनिया में रहें इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस उनके साथ काम करना चाहती थीं. हां, जब मुझे मौका मिला तो मैं इस प्रोजेक्ट से पीछे हट गई क्योंकि मैं माधुरी के ऑपोज़िट खड़ी होने में डर गई थी.
मनीषा का कहना है कि साल 2001 में राजकुमार संतोषी ने उन्हें 'लज्जा' ऑफर की जिसे बिना सोचे ही उन्होंने स्वीकार कर लिया. इस फिल्म में मनीषा को माधुरी के साथ काम करने का मौका मिला. इस महिलाप्रधान फिल्म में रेखा, महिमा चौधरी, आरती छाबड़िया, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अजय देवगन नजर आए थें.
ये भी देखें : Shruti Haasan ने बॉयफ्रेंड Santanu Hazarika से किया ब्रेकअप? एक दूसरे को किया अनफॉलो