एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपना नाम शिखर पर पहुंचा दिया है. एक्टर अब सिर्फ बड़े पर्दे पर सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करते हैं, बल्कि फिल्मों का निर्माण और प्रोड्यूस भी करते हैं. बतौर फिल्ममेकर उनकी अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' की शूटिंग जोरो-शोरो पर से की जा रही है. हाल में ही एक्टर ने अपनी फिल्ममेकिंग के एक्सपीरिएंस को एक इंटरव्यू में शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी वजह से उनकी फिल्म का बजट बढ़ गया है?
मनोज ने कहा कि मुझे लगता है कि, 'मैं बुरा निर्माता हूं. मेरे पार्टनर्स जिस चीज को ना कहते हैं, मैं आगे आकर फिर उनको राजी करता हूं कि फलां चीज निर्देशक को देनी होगी, क्योंकि वह सीन की जरुरत है. यह मैं समझ सकता हूं, क्योंकि मैं पहले एक्टर हूं. लेकिन इसकी वजह से मैं फिल्म का बजट बढ़ा दे रहा हूं.'
एक्टर ने हिन्दी फिल्मों से बाहर निकलकर भी काम करने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि, 'मैं इस इंडस्ट्री से बाहर निकलकर बिल्कुल अलग लोगों के बीच काम करना चाहूंगा, जहां कोई मुझे कोई नहीं जानता हो. मैं इसी तरह के चुनौतीपूर्ण मौके का इंतजार कर रहा हूं.'
बात एक्टर के वर्कफ्रंट की करें तो मनोज को आखिरी बार जी5 की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में देखा गया था. उनके द्वारा निर्माण की जा रही फिल्म 'भैया जी' में वो काफी बिजी हैं. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की कर रहे हैं. इसमें उनके को-मेकर विनोद भानुशाली भी काम कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Sara Ali Khan-Ananya Panday: 'वर्कआउट बडी' बनीं सारा और अनन्या, जिम से शेयर किया वीडियो