एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी बेहतरिन एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. हाल में ही उन्होंने अपनी फिल्म 'साइलेंस' के दूसरे पार्ट 'साइलेंस 2- द नाइट आउल मर्डर्स' (Silence 2 The Night Owl Murders) की घोषणा की है. फिल्म का बहुत जल्द जी5 पर प्रीमियर किया जाएगा.
'साइलेंस' के दूसरे पार्ट को लेकर एक्टर ने कहा कि- 'मैं दर्शकों के लिए साइलेंस का दूसरा पार्ट लाने के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं. इस रोल के लिए मुझे जो प्यार और सराहना मिली, वह वास्तव में जबरदस्त है. मैं जी5, जी स्टूडियोज और निर्देशक अबान देवहंस के साथ अपने लंबे समय से चले रहे जुड़ाव को जारी रखने के लिए बेहद आभारी हूं. मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि दर्शक इस रोमांचक नई फिल्म का आनंद लेंगे, क्योंकि यह रहस्य की दुनिया में ले जाती है.' बता दें कि साल 2021 में ZEE5 पर रिलीज हुई मनोज की फिल्म 'साइलेंस' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
'साइलेंस' में एक्टर एसीपी अविनाश के किरदार में नजर आएं थे, जो वह साइलेंस फिल्म में धोखा, झूठ और छिपी हुई सच्चाई का परत-दर-परत खुलासा करता है. फिल्म अपने नाम के मुताबिक अपनी कहानी में काफी सस्पेंस रखता है.
'साइलेंस' में मनोज बाजपेयी के अलावा प्राची देसाई और अर्जुन माथुर भी मौजुद थे. साथ में साहिल वैद,बरखा सिंह, शिरीष शर्मा, सोहिला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक जैसे कलाकार भी नजर आए थे. वहीं 'साइलेंस' का दूसरा पार्ट में भी कई रहस्यों से भरा होगा. दूसरे पार्ट में भी प्राची देसाई, साहिल वैद और वकार शेख अहम किरदारों में दिखेंगे.
ये भी देखिए: Naseeruddin Shah ने बताया- कौन खा जाता है बॉक्स ऑफिस की कमाई?, बोले- जो मेहनत करते, उन्हें कोई नहीं पूछता