एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपने होम-प्रोड्यूस्ड फिल्म 'भैया जी' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसे लेकर उन्हें चारों ओर से खूब तारीफ मिल रही है. हाल में ही उन्होंने सुशांत सिन्हा के साथ एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में हो रह तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के डार्ड साइड की बात भी की है, जिसमें उन्होंने शराब का पार्टी और तलाक समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है.
मनोज ने कहा कि, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बहुत छोटी इंडस्ट्री है. अगर आप तीस हजारी कोर्ट में जाएंगे और तलाक की दर के बारे में पूछेंगे तो आपको एहसास होगा कि आज हम कहां आ गए हैं, जहां हर दिन रिश्ते और शादियां टूट रही हैं, तो क्या इंडस्ट्री समाज का हिस्सा नहीं है? एक ही समाज से आने वाले लोग इंडस्ट्री का हिस्सा होते हैं.'
एक्टर ने आगे कहा कि, 'जब लोग एक ही समाज के होंगे तो क्या जाहिर नहीं है कि समाज में बदलाव इंडस्ट्री में भी दिखेगा? पहले इसी इंडस्ट्री में इतने तलाक नहीं होते थे जितने आज हैं, लेकिन अब यहां के लोग खुले विचारों वाले हो गए हैं और खुद को किसी राज्य या देश से नहीं जोड़ते हैं, जो काफी अच्छी बात है.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर को आखिरी बार 'साइलेंस 2' में देखा गया था. एक्टर जल्द ही 'भैया जी' में दिखाई देंगे. इसके अलावा एक्टर 'डिस्पैच' और 'द फैबल' में भी काम कर रहे हैं. मनोज ने अपने एक्टिंग शुरुआत 'शिकस्त' नामक टेलीविजन धारावाहिक से की थी. बाद में उन्होंने शेखर कपूर की 'बैंडिट क्वीन से बॉलीवुड में कदम रखा और लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'स्वाभिमान' में भी काम किया. उन्हें 'सत्या', 'कौन', 'शूल', 'जुबैदा', 'अक्स', 'पिंजर', 'वीर-ज़ारा' जेसी फिल्मों से पहचान मिली.
ये भी देखिए: Anjali ने Nandamuri Balakrishna के मंच पर धक्का देने पर किया रिएक्ट, एक्टर लगातार हो रहे हैं ट्रोल