जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की 'द आर्चीज़' (The Archies) इस महीने की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी, जिसे मिले जुले रिव्यू मिले. अब, ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर मनोज बाजपेयी ने स्पष्ट रूप से खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी बेटी अवा की वजह से फिल्म देखी, और उसे बताया कि उन्हें यह पसंद नहीं आई.
बातचीत के दौरान मनोज ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी के साथ फिल्म 'द आर्चीज़' 50 मिनट तक देखी। इसके बाद उन्हें अपनी बेटी को यह बताने के लिए महसूस किया कि उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई. मनोज का कहना है कि, 'अर्चीज़ मेरे बड़े होने का हिस्सा नहीं है मेरे बड़े होने के सालों में मोटू पतलू और राम बलराम शामिल थे. मैंने शायद आर्चीज़ की सिर्फ एक किताब पढ़ी होगी और मुझे वेरोनिका और बेट्टी याद हैं.'
मनोज ने आगे कहा, 'जहां तक मुझे पता है मेरी बेटी भी यह फिल्म पसंद नहीं कर रही थी.' ज़ोया अख्तर की 'द आर्चीज़' की कहानी एक काल्पनिक पहाड़ी शहर रिवरडेल में रहने वाले सात दोस्तों के जीवन पर है. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, दिवंगत श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी शामिल हैं.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : Sushant Singh Rajput को ऑनस्क्रीन रोमांस करते देख परेशान हो जाती थीं Ankita Lokhande