Manoj Bajpayee: एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) हाल ही में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आए थे. इस फिल्म में वकील पूनमचंद सोलंकी के किरदार में एक्टर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे.
वहीं मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर बताया कि एक्टर-निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की की अगली निर्देशित फिल्म 'भैयाजी' में दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं.
मनोज बाजपेयी ने ANI से बातचीत में बताया, 'मैं भैयाजी की दुनिया में कदम रखने को लेकर रोमांचित हूं. यह एक कच्चा और गहन किरदार होगा जिसे मैं जीने के लिए काफी उत्साहित हूं. भैयाजी एक संपूर्ण मुख्यधारा के मनोरंजक अभिनेता हैं, जिन्होंने मुझे अपूर्व सिंह कार्की के साथ सहयोग करने का निर्णय लिया, जिन्होंने 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का निर्देशन किया था और प्यारी टीम के साथ इसके निर्माता बने.'
अपूर्व सिंह कार्की ने कहीये बात
वहीं निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने बताया, 'भैयाजी' के साथ हम पात्रों के कच्चे और अनफिल्टर्ड सार को चित्रित करने और पारिवारिक संबंधों की ताकत और भावनाओं को प्रदर्शित करने की यात्रा पर निकल रहे हैं. 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के कठिन विषय के बाद है, मैं सिनेमा की एक पूरी तरह से अलग शैली तलाशना चाहता था और भैयाजी उपयुक्त फिल्म थी.'
बांधे तारीफों के पुल
निर्माता विनोद भानुसाली ने बताया, 'भैयाजी 70-80 के दशक के मुख्यधारा के मनोरंजनकर्ताओं में वापस ले जाने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है. मनोज जी के साथ फिर से काम करना एक आसान फैसला था. कला के प्रति उनके समर्पण और उनके सक्रिय योगदान को देखते हुए फिल्म के विकास के लिए उन्हें न केवल निर्देशक अभिनेता बल्कि निर्माता अभिनेता भी बनाता है.'
ये भी देखें: Independence Day:15 अगस्त के मौके पर जानिए ऐसी फिल्म की कहानी, जहां एक गांव को आजादी की नहीं थी खबर