Manoj Bajpayee reveals Salman Khan’s ‘gracious’ gesture at award show: नोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म 'भैया जी' के प्रमोशन में बिजी हैं. हालही में प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू में एक्टर ने पुराने दिनों को याद किया.पिंकविला से खास बातचीत में मनोज बाजपेयी ने सलमान खान की तारीफ की.साथ ही मनोज ने उस पल को याद किया जब 1998 में स्टेज पर सलमान खान ने मनोज बाजपेयी के लिए अवॉर्ड छोड़ दिया था.
दरअसल सलमान खान को फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था लेकिन सलमान ने कहा था कि 'सत्या' के लिए ये अवॉर्ड मनोज बाजपेयी डिसर्व करते हैं.
इंटरव्यू के दौरान जब मनोज से इस किस्से के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा 'इसमें बहुत बड़ी सच्चाई है. क्योंकि हम लोग वहीं पर थे. जब नाम अनाउंस हुआ था तो वहां मौजूद लोग नाराज़ हो गए थे. वो खड़े होकर 'भीखू म्हात्रे' चिल्ला रहे थे. सलमान जब स्टेज पर ऊपर गया तो उसने कहा कि पता नहीं, ये अवॉर्ड मुझे क्यों दिया है. ये मनोज डिज़र्व करता है. वो बोलने के लिए आपको बड़े दिलवाला होना पड़ता है. और सलमान ने वो किया. ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग भी हैं. जबकि मुझे फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला था.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज जल्द ही अपनी 100वीं फिल्म 'भैया जी' में नजर आएंगे. ये एक ऐसे व्यकित की कहानी है जो अपने परिवार को डिफेंड करता है और अपने खास लोगों पर हुए अन्याय के लिए बदला लेना चाहता है. ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखिए: Cannes 2024 में दिखाई जाएगी अजय और तब्बू की 'औरों में कहां दम था', इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक