एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्टर में से एक हैं. अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) की सफलता को लेकर एक्टर काफी खुश हैं. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल में ही दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने रिटायर्मेंट को लेकर कई बातें की है, साथ ही एक्टर ने बताया है कि वो रिटायर्मेंट कहां जाना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं.
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी से रियाटरमेंट के प्लान को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 'पहाड़ों में, एक छोटी सी जगह कहीं पर ली है. एक छोटा-सा घर बनाऊं, कोई हवेली नहीं. मैं अपना बुढ़ापा यहां मुंबई में नहीं गुजारना चाहता हूं. मुंबई मेरी बेटी के लिए रहने के लिए जगह होगी, मेरे लिए नहीं.'
बात वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' जी5 प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें मनोज ने एडवोकेट पीसी सोलांकी की भूमिका निभाई है, जो एक नाबालिग रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए एक पावरफुल शख्स के खिलाफ केस लड़ता है. इसके अलावा वे जल्द ही 'जोरम' और 'डिसपैच' में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Dipika Kakar ने दिया बेटे को जन्म, Shoaib Ibrahim के घर गूंजी किलकारियां